राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: देसी कट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार - illegal weapon in ajmer

अजमेर में देसी कट्टे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

illegal weapon,  illegal weapon in ajmer
देसी कट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 5:06 AM IST

अजमेर. गंज थाना पुलिस ने वारदात अंजाम देने से पहले ही मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया. आरोपी पाली जिले का रहने वाला है. वहीं, वर्तमान में आरोपी अजमेर के फव्वारा चौराहा पर रह रहा था.

आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है

पढ़ें:बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

दरगाह वृता अधिकारी रघुवीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष पांडे को मुखबिर से सूचना मिली जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक युवक हाथ में हथियार लेकर लोगों को रामप्रसाद घाट के पास डराने धमकाने की कोशिश कर रहा है, उसके इरादे लूट जैसी वारदात अंजाम देने जैसे प्रतीत हो रहे हैं. जिस पर उप निरीक्षक पांडे ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर आरोपी जयदीप सिंह उर्फ प्रिंस को दबोच लिया. जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

डेढ़ किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस दरगाह के समीप स्थित अंदर कोर्ट से एक तस्कर को स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस को डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है. दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर के नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए तलाश की जा रही थी इस दौरान टीम को सूचना मिली के अंदर कोर्ट क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक स्कूटी पर खड़ा था. जब उससे पूछताछ की तो वो हड़बड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details