अजमेर.जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच के लिए नए उपकरण का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत सिर्फ 2 घंटे में जांच की जा सकेगी. इससे सबसे ज्यादा अजमेरवासियों को फायदा मिलेगा, जिन्हें जांच के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा था.
COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीर बहादुर सिंह ने शुभारंभ के मौके पर बताया कि इसका शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी द्वारा करवाया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस के दौरान उन्हें जांच मशीनें खरीदने सहित अन्य उपकरणों के लिए 5 करोड़ का बजट उपलब्ध करवाया गया था और उसी बजट के तहत मेडिकल कॉलेज लगातार उपकरण की खरीद कर रहा है.
यह भी पढ़ेंःअजमेर: केकड़ी में टिड्डियों के दल का हमला, फसलों को किया नष्ट
सिंह ने बताया कि उपकरण खरीद के बाद नई टेक्नोलॉजी से जांच में सुविधा होगी और ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि आप जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुख्य बिल्डिंग में सभी मेडिकल विभाग सुचारू रुप से चालू हो चुका है, जिसके बाद मरीजों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःअजमेर में अज्ञात ठगों ने खाते से उड़ाए 45.5 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
बता दें, इस दौरान कोविड-19 इंचार्ज डॉ संजीव महेश्वरी, अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन सहित डॉ पुखराज गर्ग भी मौजूद रहे. प्राचार्य वीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 सैंपल जांच के लिए पहले समय ज्यादा लग रहा था, लेकिन अब नए उपकरण आने के बाद में कोविड-19 सैंपल की जांच सिर्फ 2 घंटे में उपलब्ध हो पाएगी. जिससे सैंपल लेने के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी होगी. जहां पहले मैनुअल तरीके से कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे थे अब उत्तरण आने के बाद में लैब के कर्मचारियों को भी राहत मिली है.