अजमेर.कोरोना महामारी के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार कोरोना से बचाव के लिए अति आवश्यक मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है. ताकि लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अपने जीवन का हिस्सा मान लें. जन-जन तक कोरोना जन जागरण अभियान का संदेश पहुंचाने के लिए अभियान का आगाज 3 अक्टूबर को अजमेर पटेल स्टेडियम से होगा, जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया इसका आगाज करेंगे.
अजमेर नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि फिलहाल प्रभारी मंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं मिला है. अभियान के तहत नगर निगम की कई टीमें शहर के बाजारों और वार्डों में घूमकर लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने का संदेश देंगी. साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे. यादव ने बताया कि अभियान के दौरान डेढ़ लाख मास्क लोगों को बाटे जाएंगे. इसके अलावा कई तरह की प्रतियोगिताएं भी अभियान के दौरान आयोजित होंगी. इसमें कोरोना योद्धाओं के बीच क्रिकेट और फुटबॉल मैच होंगे.