अजमेर. 5 अगस्त की तारीख पूरे देश के लिए मिसाल बन चुकी है. काफी वर्षों से इंतजार करने के बाद बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी. जिसको लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा है. कहीं मिठाइयां बांटी जा रही हैं तो कहीं श्री राम को लेकर हवन किए जा रहे हैं. हर कोई अपनी भक्ति श्री राम के प्रति जता रहा है.
वहीं अजमेर के टैटू मेकर नितिन के कृष्णा ने श्रीराम के भक्तों के शरीर पर श्रीराम लिखकर व श्रीराम का चित्रण टैटू के जरिए बनाया गया. श्री राम के भक्त अशोक पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से उनका संकल्प था कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव को रखा जाए, जो काफी अर्से बाद बुधवार 5 अगस्त को पूरी हो चुकी है. जिसके बाद उन्होंने अपने सीने पर श्रीराम का चित्रण टैटू के जरिए बनवाया. उन्होंने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि अब अयोध्या में राम मंदिर होगा.