राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: अलग ही अंदाज में श्री राम के भक्तों ने दिखाई अपनी भक्ति - भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया. जिसके बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. लोग अलग-अलग तरीके से खुशी मना रहे हैं. अजमेर में कई लोग श्रीराम के टैटू बनवा रहे हैं.

Shri Ram's tattoos, Ram temple construction
लग ही अंदाज में श्री राम के भक्तों ने दिखाई अपनी भक्ति

By

Published : Aug 6, 2020, 7:08 AM IST

अजमेर. 5 अगस्त की तारीख पूरे देश के लिए मिसाल बन चुकी है. काफी वर्षों से इंतजार करने के बाद बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी. जिसको लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा है. कहीं मिठाइयां बांटी जा रही हैं तो कहीं श्री राम को लेकर हवन किए जा रहे हैं. हर कोई अपनी भक्ति श्री राम के प्रति जता रहा है.

लग ही अंदाज में श्री राम के भक्तों ने दिखाई अपनी भक्ति

वहीं अजमेर के टैटू मेकर नितिन के कृष्णा ने श्रीराम के भक्तों के शरीर पर श्रीराम लिखकर व श्रीराम का चित्रण टैटू के जरिए बनाया गया. श्री राम के भक्त अशोक पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से उनका संकल्प था कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव को रखा जाए, जो काफी अर्से बाद बुधवार 5 अगस्त को पूरी हो चुकी है. जिसके बाद उन्होंने अपने सीने पर श्रीराम का चित्रण टैटू के जरिए बनवाया. उन्होंने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि अब अयोध्या में राम मंदिर होगा.

पढ़ें-श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाले आज उनके प्रभाव को स्वीकार कर रहे हैं: अरुण चतुर्वेदी

वहीं टैटू मेकर नितिन के कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से ही वह काफी लोगों के श्री राम से जुड़े भक्तों के टैटू बना चुके हैं. कई लोग हाथ पर श्री राम लिखवा रहे हैं. तो कई भक्त भगवान श्रीराम का चित्रण टैटू के जरिए बनवा रहे हैं. कई भक्तों ने अपने सीने पर ही भगवान श्री राम का चित्रण बनवाया है. वहीं टैटू मेकर नितिन के कृष्णा ने बताया कि उनके कमेंट बॉक्स में जो भी जय श्री राम लिखेगा, उसके निशुल्क की भगवान श्री राम का टैटू बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details