राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: उर्स को लेकर आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अजमेर में उर्स को लेकर आईजी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियो को विशेष दिशा-निर्देश दिए. आईजी ने कहा कि उर्स में अधिक जायरीन दरगाह नहीं पहुंचे, इसके लिए विशेष बंदोबस्त किया जाएगा.

IG took a meeting regarding Urs,  Ajmer Police News
पुलिस अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jan 30, 2021, 4:03 AM IST

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को धारा 144 की पालना को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए.

पुलिस अधिकारियों की बैठक

आईजी एस सेंगाथिर ने मीडिया को बताया कि उर्स में अधिक जायरीन दरगाह नहीं पहुंचे, इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे. दरगाह में सरकारी गाइडलाइन की पालना हो, इसके लिए दरगाह के प्रतिनिधियों को पाबंद किया जाएगा. साथ ही जायरीन बाहर से अजमेर नहीं पहुंचे इसके लिए भी अपील की जाएगी.

अतिक्रमियों और भू माफियाओं की शिकायत, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

अलवर गेट थाना क्षेत्र में भू-माफिया और असामाजिक तत्वों की ओर से ग्रामीणों को परेशान करने और शराब पीकर उत्पात मचाने, ग्रामीणों के घरों पर पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

पढ़ें-पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

गांव के गोपी सिंह और गणेश ने बताया कि गांव में ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा कर उन्हें शहरी लोगों को बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है. विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता की जाती है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने मिलकर के गुंडा ग्रुप बना रखा है, जो आए दिन गांव में लोगों से गलत हरकतें करता है. ग्रामीणों को डराना-धमकाना और अवैध वसूली करना इन लोगों का मुख्य काम बन गया है. इस संबंध में अलवर गेट थाना पुलिस को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details