अजमेर.अजमेर जीआरपी एसपी ने ट्रेन के माध्यम से होने वाले नशे की तस्करी को रोकने के लिए बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी के अनुसार वह सूचना तंत्र को और मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा. अजमेर जीआरपी एसपी मनीष अग्रवाल ने अजमेर में ज्वाइन करने के बाद पहली बार सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली.
इस बैठक में दिल्ली के कामकाज को लेकर समीक्षा करते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए चर्चा हुई. इसके साथ किस तरह से सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया जाए इस विषय पर भी चर्चा हुई. अजमेर जीआरपी एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सुरक्षा प्रणाली को और बेहतर किया जाएगा. जिससे कि विभिन्न गतिविधियों की जानकारी जीआरपी पुलिस को मिलती रहे. वहीं, रेलवे के माध्यम से होने वाली तस्करी पर भी नजर रखी जा सके.