राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: दिल्ली वाइल्ड लाइफ इन इंडिया की टीम की सूचना पर कार्रवाई, वन्य जीवों के अवशेष बेचते चार गिरफ्तार - Delhi Wildlife in India Diem

अजमेर वन विभाग की टीम ने दिल्ली वाइल्ड लाइफ इन इंडिया की सूचना पर शहर के तीन प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की है. जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके कब्जे से भारी मात्रा में वन्य जीवों के अवशेष बरामद किए गए हैं.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
दिल्ली वाइल्ड लाइफ इन इंडिया की टीम की सूचना पर कार्रवाई

By

Published : Mar 14, 2021, 10:52 PM IST

अजमेर.शहर मेंवन विभाग की टीम ने दिल्ली वाइल्ड लाइफ इन इंडिया की सूचना पर शहर के तीन प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में वन्य जीवों के अवशेष बरामद किए गए हैं.

दिल्ली वाइल्ड लाइफ इन इंडिया की टीम की सूचना पर कार्रवाई

इसके अलावा इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. सहायक वन संरक्षक नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि वाइल्ड लाइफ इन इंडिया दिल्ली के दीपक कुमार और टीम अजमेर पहुंची. टीम ने सूचना दी कि बोगस ग्राहक के जरिए उन्हें केसरगंज स्थित चोर बनिए की दुकान, नया बाजार स्थित चंद्र नारायण नरेन्द्र कुमार भंडारी की दुकान पर वन्य जीव के अवशेष बेचने की पुष्टि करते हुए शिकायत दी है.

इसके आधार पर केसरगंज स्थित चोर बनिए की दुकान, नया बाजार स्थित चंद्र नारायण नरेन्द्र कुमार भंडारी की दुकान सहित तीन प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:अलवर: रामगढ़ में बंदूक की नोक पर विवाहिता के साथ जेठ ने किया दुष्कर्म

इनके कब्जे से वन्यजीवों के अवशेष से बने पाउडर, बारहसिंघा के सिंग, लिजार्ड के पेनिस सहित अन्य माल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details