अजमेर.शहर मेंवन विभाग की टीम ने दिल्ली वाइल्ड लाइफ इन इंडिया की सूचना पर शहर के तीन प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में वन्य जीवों के अवशेष बरामद किए गए हैं.
इसके अलावा इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. सहायक वन संरक्षक नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि वाइल्ड लाइफ इन इंडिया दिल्ली के दीपक कुमार और टीम अजमेर पहुंची. टीम ने सूचना दी कि बोगस ग्राहक के जरिए उन्हें केसरगंज स्थित चोर बनिए की दुकान, नया बाजार स्थित चंद्र नारायण नरेन्द्र कुमार भंडारी की दुकान पर वन्य जीव के अवशेष बेचने की पुष्टि करते हुए शिकायत दी है.