राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: केसरगंज इलाके में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग - अजमेर न्यूज़

अजमेर के केसरगंज इलाके में सोमवार को एक मिठाई की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई है. मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि मिठाई की दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था.

Fire in Sweet shop, अजमेर न्यूज़
अजमेर में मिठाई की दुकान में लगी आग

By

Published : Jul 27, 2020, 3:43 PM IST

अजमेर. जिले के केसरगंज इलाके में सोमवार को एक मिठाई की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दुकान में आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र को दी गई. मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. साथ ही मौके पर क्लॉक टावर थाना पुलिस भी मौजूद है.

अजमेर में मिठाई की दुकान में लगी आग

पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

बताया जा रहा है कि मिठाई की दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. इस दौरान दुकान में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाया. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है.

पढ़ें:6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

अभी तक आग लगने का कारण घरेलू सिलेंडर में गैस रिसाव होना ही बताया जा रहा है. साथ ही चौंकाने वाली बात ये भी है कि जिस दुकान में आग लगी है, उससे महज 50 कदम की दूरी पर ही कैसेरगंज पुलिस चौकी है. दुकानदार द्वारा घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी पुलिस और प्रशासन को भनक तक नहीं थी. ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details