राजस्थान

rajasthan

अजमेर: सेंट्रल जेल के बाहर चलती कार में लगी आग, देखें VIDEO

By

Published : Sep 29, 2020, 5:05 PM IST

अजमेर में दोपहर को सेंट्रल जेल के सामने एक चलती कार में आग लग गई, जिसके बाद कार चालक ने कार को रोककर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस पर फायर ब्रिगेड ने आकर समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

short circuit in car, fire in moving car
सेंट्रल जेल के बाहर चलती कार में लगी आग

अजमेर. जयपुर रोड पर मंगलवार दोपहर सेंट्रल जेल के सामने एक चलती कार में अचानक से शॉट सर्किट होने से आग लग गई. वाहन चालक को पता लगते ही उसने तुरंत कार को रोका और आसपास के लोगों की मदद ली. इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और सिविल लाइन्स पुलिस भी पहुंची. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

सेंट्रल जेल के बाहर चलती कार में लगी आग

सिविल लाइन थाने के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अजमेर से किशनगढ़ की ओर जा रहा था, जहां कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. उससे पहले ही अग्निशमन की गाड़ी को मौके पर बुला लिया गया और आग को काबू में कर लिया गया.

पढ़ें-सीकर : नीमकाथाना में गैस एजेंसी की गाड़ी से रुपए से भरा बैग लेकर दिनदहाड़े फरार हुए बदमाश

वहीं गाड़ी का नंबर Rj 14 9225 है और गाड़ी चालक ज्ञानेंद्र है, जो कि सिलोरा निवासी है. वह अजमेर से अपने गांव की और जा रहे थे, लेकिन गाड़ी में अज्ञात कारणों के कारण शार्ट सर्किट हो गया. जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने अग्निशमन विभाग को इस मामले की सूचना दी. मौका रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details