राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए गए भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

अजमेर में अभ्यर्थियों का परिणाम जारी करने व शिक्षा निदेशालय बीकानेर में मंडल आवंटन के लिए दस्तावेज भिजवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए गए भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 20, 2020, 8:55 PM IST

अजमेर.शहर में गौरव सेनानी शिक्षक संघ के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों का परिणाम जारी करने व शिक्षा निदेशालय बीकानेर में मंडल आवंटन के लिए दस्तावेज भिजवाने की मांग को लेकर किया गया है. जिसके बाद आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया. वहीं प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने से रोका.

भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए गए भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पुलिस की सख्ती के चलते अभ्यर्थियों को इधर-उधर भागना पड़ा. जयपुर के पंकज काव्या सहित कई अभ्यर्थियों ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के भूतपूर्व सैनिक वर्ग के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में गत एक जुलाई को निस्तारण कर दिया था. न्यायालय ने आरपीएससी सचिव को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में मंडल आवंटन की प्रक्रिया 3 से 23 जुलाई तक करने के लिए लिखा गया था.

यह भी पढ़ें:देश में ऐसी कोई करेंसी नहीं बनी, जो माकपा के विधायकों को खरीद सके: विधायक गिरधारी लाल मैया

जिसके बाद भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया. अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं होने वाली संख्या को नहीं भिजवाने से अभ्यर्थियों के हितों पर आघात किया जा रहा है. उनका कहना है कि सभी भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए.

पढ़ें:जयपुर: बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक, प्रदेशाध्यक्ष पूनिया और संगठन महामंत्री रहे मौजूद

जानकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों में काफी रोष व्याप्त है. अभ्यर्थियों ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री राज्यपाल व आयोग प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद वह अब राष्ट्रपति को ज्ञापन देने जाएंगे. प्राप्त जानकारी में कल के प्रदर्शन में लगभग 100 से ज्यादा अभ्यर्थी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details