अजमेर.राजस्थान राजस्व कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गुरुवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया. इस मौके पर कर्मचारियों ने वेतन विसंगति कटौती और पुरानी पेंशन नीति को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग नहीं मानने पर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.
कर्मचारियों का कहना है कि राजस्थान सरकार कर्मचारियों को राहत देने के लिए बनी थी और कई घोषणाएं भी की गई थी. लेकिन इसके विपरीत सरकार कार्य कर रही है. वहीं कर्मचारी को मिलने वाले वेतन में भी कटौती की जा रही है. वेतन विसंगति की समस्या लंबे समय से इसी प्रकार से चली आ रही है और पुरानी पेंशन नीति को लागू भी नहीं किया जा रहा. ऐसे ही तमाम मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया.