राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आई जिला कांग्रेस कमेटी, प्रशासन को सौंपी राहत सामग्री और मास्क - अजमेर कांग्रेस कमेटी न्यूज

लॉकडाउन के कारण अब लोगों को खाने पीने परेशानी बढ़ने लगी है. इसी को देखते हुए अजमेर में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को जरुरतमंदों में बांटने के लिए राहत सामंग्री सौंपी है. साथ ही कोरोना वॉरियर्स को इस संक्रमण से बचाने के लिए दो हजार मास्क भी जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को सौंपे हैं.

ajmer news, अजमेर न्यूज, अजमेर कांग्रेस कमेटी न्यूज , district congress committee ajmer news
लोगों और कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आई जिला कांग्रेस कमेटी

By

Published : Apr 18, 2020, 9:07 AM IST

Updated : May 24, 2020, 5:43 PM IST

अजमेंर.देशभर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. खाने पीने की समस्या के चलते लोग ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को जरुरतमंदों में बांटने के लिए राहत सामंग्री सौंपी है.

लोगों और कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आई जिला कांग्रेस कमेटी

इस दौरान अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 100 क्विंटल आटा, 25 क्विंटल चावल और 10 क्विंटल आलू सौंपे है. जिससे प्रशासन इस महामारी के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद करके उन तक राहत सामंग्री भिजवा सके.

पढ़ेंःभारत सरकार की परमिशन का इंतजार, हम अपने लोगों को लाने के लिए बिल्कुल तैयारः खाचरियावास

कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से राशि को एकत्रित की गई है. इसके साथ ही दो हजार मास्क भी पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप को सौंपे हैं. जिससे वो कोरोना वॉरियर्स को इस संक्रमण से बचा सकें. जिस तरह से पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं, वो भी अपनी सुरक्षा कर सके.

Last Updated : May 24, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details