अजमेंर.देशभर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. खाने पीने की समस्या के चलते लोग ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को जरुरतमंदों में बांटने के लिए राहत सामंग्री सौंपी है.
इस दौरान अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 100 क्विंटल आटा, 25 क्विंटल चावल और 10 क्विंटल आलू सौंपे है. जिससे प्रशासन इस महामारी के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद करके उन तक राहत सामंग्री भिजवा सके.