राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया पुलिस लाइन का दौरा, RPSC चेयरमैन से मुलाकात

राजस्थान पुलिस डीजीपी भूपेंद्र यादव सोमवार को अपने गृह जिले अजमेर के दौरे पर थे. यादव ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर आरपीएससी अध्यक्ष एवं सचिव से मुलाकात की. इसके बाद पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के वेलफेयर के लिए बने कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण भी किया.

Bhupendra Yadav in Ajmer, Bhupendra Yadav visits Ajmer
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया पुलिस लाइन का दौरा

By

Published : Aug 24, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 10:52 PM IST

अजमेर. राजस्थान पुलिस के मुखिया भूपेंद्र यादव सोमवार को अजमेर पहुंचे. उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उत्प्रेति के साथ बैठक की. बैठक के साथ आयोग में चल रहे सब इंस्पेक्टर के साक्षात्कार को लेकर भी डीजीपी भूपेंद्र यादव ने जानकारी लेते हुए इस विषय पर भी बातचीत की. जिसके बाद डीजीपी यादव पुलिस लाइन पहुंचे, जहां पर मौजूद संभाग के चारो जिले के एसपी ने उनकी अगुवाई की.

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया पुलिस लाइन का दौरा

लाइन पहुंचते ही डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद पुलिस लाइन में चल रहे कॉम्प्लेक्स के काम का अवलोकन भी किया. साथ ही डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों की लाइन में पुलिस के परिवार वालों की सुविधा के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है. अजमेर एसपी ने इस काम को लेकर के बहुत अच्छा काम किया है. लाइन में रहने वाले हमारे जवानों के लिए सुविधाओं को लेकर के काम चल रहे हैं.

पढ़ें-राजस्थान में 25 से 28 अगस्त तक बंद रहेंगी 247 मंडियां, ये है कारण

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा व्यवस्था, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं को लेकर काम किया जा रहा है. वहीं डीजीपी ने यह भी बताया कि जो राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं, उनको लेकर के भी सभी जिला एसपी को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. डीजीपी आज रात विश्राम अजमेर में ही करेंगे और कल सुबह पुनः जयपुर जाने का कार्यक्रम है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details