अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 का अंतरिम परिणाम जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है. विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने RPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर परिणाम जारी करने की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना है कि 28 साल बाद भर्ती आने के बावजूद RPSC अंतिम परिणाम भी जारी नहीं कर रहा है.
पढ़ें- मानसून का संदेश लेकर आए 'मानसून दूत', घना में Openbill Stork ने डाला डेरा...कम पानी के कारण घट रही संख्या
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों के परिणाम को लेकर इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. आयोग ने तीन विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं. इन विषयों से संबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां भी मिल चुकी है, लेकिन शेष 18 विषयों के परिणाम आयोग ने अभी तक जारी नहीं किए हैं.
अभ्यर्थी शिप्रा ने कहा कि वह जीव विज्ञान विषय अभ्यार्थी हैं. 4 अभ्यर्थियों की वजह से परिणाम रोका हुआ है. इससे 300 सफल अभ्यर्थियों का भविष्य अधर झूल में अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे कई युवा बेरोजगार बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. आयोग और निदेशालय से अभ्यर्थियों के हित में अंतिम परिणाम के लिए जल्द आदेश आने चाहिए. उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले भी आयोग के अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख चुके हैं. साथ ही मांग की गई थी कि कोर्ट में अटकी भर्ती मामले में जल्द निस्तारण हो.
पढ़ें- अलवरः कोटकासिम में धार्मिक कार्यक्रम में जमा हुई हजारों की भीड़, सांसद बालक नाथ भी रहे मौजूद
अभ्यर्थी मुकेश कोडावत ने बताया कि विभिन्न जिलों से आए अभ्यार्थी अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक आयोग अधिकारियों को अपना मांग पत्र सौंपने आए हैं. उन्होंने बताया कि 28 वर्ष बाद स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में आई थी, बावजूद इसके अंतिम परिणाम RPSC ने जारी नहीं किया है. उनका कहना है कि कृषि व्याख्याता भर्ती में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति या विवाद नहीं है बावजूद इसके सरकार की न जाने कैसी मंशा है कि परीक्षा होने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किए गए हैं.
बता दें, आयोग से बार-बार मांग किए जाने के बाद भी अंतिम परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है. बुधवार को भी अभ्यर्थी विभिन्न जिलों से आकर आयोग अधिकारियों को अंतिम परिणाम जारी करने के लिए मांग पत्र दिया है. जयपुर सचिवालय, बीकानेर निदेशालय और अजमेर में RPSC कार्यालय के चक्कर लगा-लगा कर अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं.