राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के भीष्म पितामह से विख्यात पूर्व मंत्री किशन मोटवानी को उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया याद - ajmer new news

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और अजमेर कांग्रेस के भीष्म पितामह कहे जाने वाले किशन मोटवानी की शुक्रवार को 19वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी सहित कांग्रेस जन ने एक निजी टॉकीज परिसर में किशन मोटवानी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया.

अजमेर कांग्रेस, अजमेर न्यू समाचार, किशन मोटवानी पुण्यतिथि, ajmer congress, ajmer new news, kishan motwani death anniversary

By

Published : Nov 1, 2019, 5:22 PM IST

अजमेर.जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता किशन मोटवानी के कार्यकाल और उनकी कार्यशैली को लोग आज भी याद करते हैं. अजमेर को लाइफ लाइन के रूप में बीसलपुर परियोजना देने में मोटवानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. साथ ही विलय के समय सशर्त अजमेर को मिली सौगात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान राजस्व मंडल सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय आरपीएससी आयुर्वेद निदेशालय का उन्होंने कभी विघटन नहीं होने दिया. सबसे खास बात यह है कि मोटवानी के निधन के बाद नानकराम कांग्रेस से चुनाव जीते. लेकिन उनके बाद कांग्रेस आज तक अजमेर उत्तर से चुनाव नहीं जीत पाई है.

किशन मोटवानी को 19वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया याद

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि किशन मोटवानी बड़े नेता होकर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कभी दूरी नहीं बनाई. बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच रहकर आमजन की समस्याओं को दूर किया. वहीं महिलाओं और पुरुषों में उन्होंने कभी भेद नहीं किया.

यह भी पढ़ें- खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

राजनीति में महिलाओं को समान अवसर देने की मोटवानी ने हमेशा पैरवी की. श्रद्धांजलि सभा में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल महासचिव शिव बंसल सहित महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सबा खान लक्ष्मीचंद तोलानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details