अजमेर.शहर में राजस्व मामलों को लेकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने समस्त उपखंड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में समस्त ग्राम पंचायतों में मौजूद सरकारी स्कूलों के खेल मैदान और सरकारी प्रयोजनों के लिए भूमि आरक्षित करने को लेकर चर्चा की गई.
राजस्व मामलों को लेकर समस्त उपखंड अधिकारियों से निर्धारित बैठक के एजेंडे पर चर्चा की. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गांधी सेवा केंद्र में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त उपखंड अधिकारियों से उपखंड वार चर्चा की.
बातचीत में अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि समस्त उपखंड अधिकारियों को दो टास्क दिए गए थे, इनमें समस्त ग्राम पंचायतों में मौजूद सरकारी स्कूलों के खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन करने और ग्राम पंचायतों में सरकारी प्रयोजनों के उद्देश्य से भूमि आरक्षित करना है.