अजमेर.प्रदेश केपुलिस लाइन स्थित राजकीय चिकित्सालय में एक अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के सोनी वह अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह जोधा मौजूद रहे. जिसमें बच्चों में दस्त रोग की रोकथाम को लेकर अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें आसपास के बच्चे भी शामिल हुए. वहीं बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने का कार्य किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दस्त रोग की रोकथाम कर मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का आगाज अजमेर जिले में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बच्चों को ओआरएस का घोल पिला कर किया. बता दें कि डॉक्टर सोनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बच्चों में होने वाली 10 की बीमारी को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें:उदयपुर में लगातार चौथे दिन भी हुई बारिश, तापमान में आई 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट