राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा 2018 को नियमित तिथि पर कराने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

प्रदेश में लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली फर्स्ट ग्रेड परीक्षा दो बार स्थगति की जा चुकी है. परीक्षा की तिथि में लगातार बदलाव के चलते अभ्यार्थियों में रोष व्याप्त है. परीक्षा नियमित तिथि पर कराने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अजमेर, candidates protest

By

Published : Nov 21, 2019, 8:07 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली फर्स्ट ग्रेड परीक्षा 2018 को नियमित तिथि पर नहीं कराया गया. इसे लेकर गुरुवार को अभ्यार्थी आरपीएससी कार्यालय पहुंचे और सचिव के नाम ज्ञापन दिया.

फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा 2018 को नियमित तिथि पर कराने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का प्रदर्शन

अभ्यार्थी काफी समय से परीक्षा की तिथि को लेकर परेशान चल रहे हैं. ऐसे में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बार-बार तिथियों में बदलाव किया जा रहा है. अभ्यार्थियों का कहना है कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 को दो बार स्थगित किया जा चुका है. इसके चलते अभ्यर्थी तनाव की स्थिति में हैं.

पढ़ें:अलवर: निकाय में सभापति पद के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

बता दें कि आरपीएससी प्रशासन द्वारा परीक्षा को लेकर आने वाली 3 जनवरी से 13 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है. लेकिन, परीक्षा की तारीख को लगातार आगे बढ़ाने से अभ्यार्थियों में रोष व्याप्त है. अभ्यार्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव से परीक्षा को नियमित तारीख पर ही करवाएं जाने की मांग की है, जिससे के अभ्यार्थियों को परीक्षा में राहत मिल सके और परीक्षा की तैयारी बेकार न जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details