राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में बिजली के बिलों में लगातार वृद्धि लोगों को और परेशान कर रही है : अनिता भदेल

प्रदेश में भाजपा की ओर से 'हल्ला बोल' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसके तहत रविवार को बढ़ाई गई बिजली बिलों की दरों के लिए लोगों को जागरूक किया गया और पंपलेट भी बांटे गए. इस दौरान अजमेर दक्षिण विधायका अनिता भदेल भी मौजूद रहीं.

rajasthan news, ajmer news
भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

By

Published : Aug 30, 2020, 5:27 PM IST

अजमेर.राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 'हल्ला बोल' कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसमें आदर्श मंडल दक्षिण विधानसभा की ओर से रविवार को बिजली बिलों में की गई वृद्धि को लेकर घर-घर और दुकानदारों को पंपलेट बांटे गए. पंपलेट वितरण में अजमेर दक्षिण विधायका अनिता भदेल भी मौजूद रहीं.

भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

भदेल ने कहा कि लगातार कोरोना माहमारी के बीच बिजली के बिलों में वृद्धि हो रही है. जिसको लेकर आम आदमी काफी परेशान है. पहले से ही सभी के कामकाज ठप पड़े हैं, उसके बाद बिजली के बिलों में लगातार वृद्धि उन्हें और ज्यादा परेशान कर रही है. इससे परेशान होकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत रविवार को पंपलेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता सहित विधायक अनिता भदेल की ओर से लोगों को जागरूक किया गया.

पढ़ें-अजमेर दरगाह को 7 सितंबर से खोलने के लिए आयोजित हुई वर्चुअल बैठक, अमीन पठान ने कही ये बात

वहीं, सोमवार को माखुपुरा स्थित टीपीडीडीएल कार्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए रविवार को सभी लोगों से निवेदन किया गया कि लोग लगातार बिजली के बिलों में वृद्धि को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएं. इसको लेकर अनीता भदेल की ओर से सामुदायिक भवन माखुपुरा से प्रारंभ होकर परबतपुरा आदर्श नगर होते हुए नौ नंबर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details