राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP ने कव्वाली गायकों पर वारे गए रुपयों का बनाया मुद्दा, कहा 'भारतीय मुद्रा का हुआ अपमान'

अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पाकिस्तान से आए जायरिनों ने एक कव्वाली का आयोजन किया, जिसमें कव्वाली गायकों पर रुपये वारे गए. लेकिन इस दौरान कुछ रुपये जमीन पर गिर गए, जिसका मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने हंगामा कर दिया और पाकिस्तानी जायरिनों पर भारतीय मुद्रा का अपमान करने का आरोप लगाया.

अजमेर न्यूज,ajmer news
पाक जायरीनों पर आरोप

By

Published : Mar 6, 2020, 11:53 PM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पाकिस्तान से आए जायरिनों ने चादर पेश की है. चादर पेश करने के बाद जायरिनों ने बेहतर खाने में कव्वाली का आयोजन किया.

पाक जायरीनों पर आरोप

कव्वाली में बड़ी संख्या में जायरिनों ने भाग लिया, जहां कव्वाली गायकों पर जायरिनों ने रुपयों की बरसात कर दी. जगह की कमी के चलते वो रुपये आस-पास खड़े लोगों के पैरों में आ गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं भाजपाइयों ने इस वीडियो को मुद्दा बनाते हुए पाक जायरिनों पर भारतीय मुद्रा का अपमान करने का आरोप लगा दिया.

पढ़ेंःSMS हॉस्पिटल ने रचा इतिहास, नई तकनीकी से कैंसर का इलाज कर महिला को दी नई जिंदगी

भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा और भाजयुमो के शहर जिलाअध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने कहा कि दरगाह शरीफ में पादरियों ने कव्वाली के दौरान भारतीय मुद्रा को हवा में उछाला. उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा को अपमानित करने की नियत से नोटों को उछालने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पांच जनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details