जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल ने एक नई तकनीकी से कैंसर का इलाज कर महिला को नया जीवनदान दिया है. अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 'टोटल इंटरनल हेमीपेल्विकटॉमी विथ कंपोजिट हिप एक्सीजन रिकंस्ट्रक्शन विथ शुडोऑर्थोसिस' तकनीकी से कैंसर का इलाज अस्पताल के चिकित्सकों ने किया है.
अस्पताल के चिकित्सकों ने दावा किया है कि इस तरह की तकनीकी देश के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में है. लेकिन इस तकनीकी से सफल ऑपरेशन करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल पहला सरकारी अस्पताल है. यह सर्जरी 63 साल की महिला की की गई है, जो लंबे समय से कमर दर्द से परेशान थी. जब मरीज सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची तो उसे कॉन्ड्रो सार्कोमा कैंसर डिटेक्ट हुआ.
ये पढे़ंः राजसमंद सांसद दीया कुमारी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
जिसके तहत कैंसर ग्रस्त मरीज के दाएं तरफ की कमर की पूरी हड्डी के साथ पूरा कूल्हे का जॉइंट एक साथ निकाल कर पांव की बची हड्डी को सीधे रीड की हड्डी पर अटैच कर कूल्हे का जॉइंट बनाया गया. आमतौर पर इस तकनीकी से पहले कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी के माध्यम से ही मरीज का इलाज किया जाता था. लेकिन यह इलाज काफी लंबा होता था ऐसे में चिकित्सकों ने इस नई तकनीकी के चलते महिला का इलाज किया और उसे नया जीवनदान दिया.
अस्पताल में यह सर्जरी 19 फरवरी को की गई थी. जिसमें डॉक्टर राज गोविंद शर्मा डॉक्टर सुरेश सिंह डॉक्टर राजकुमार हर्शवाल डॉक्टर पीके पटेल डॉक्टर कमल किशोर डॉक्टर रमेश चंद्र सुनार और डॉक्टर योगेश मोदी ने अहम योगदान निभाया.