अजमेर. राज्य सरकार की ओर से यूनानी चिकित्सालय एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पोस्ट कोविड सेंटर की शुरुआत सोमवार से की गई है. इन सेंटर्स पर कोरोना संक्रमण से ठीक हुए उन रोगियों को इलाज मिलेगा जिन पर कोरोना संक्रमण के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं.
इन सेंटर पर आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ सेवाएं देंगे. उल्लेखनीय है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई तरह के प्रभाव शरीर में देखे जा रहे हैं. खासतौर से शरीर में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ के मामले में इन सेंटर्स पर चिकित्सकीय परामर्श और दवा दी जाएगी. यूनानी चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के बाद मरीजों में कई तरह के लक्षण पाए जा रहे हैं. जिसमें विभिन्न अंगों में दर्द के साथ ही खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, भूख कम लगना जैसी बीमारियां सामने आ रही हैं.