राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: आयुष केयर सेंटर की हुई शुरुआत...यूनानी आयुर्वेदिक पद्धति से होगा रोगियों का इलाज

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए रोगियों में भी कई तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. इनमें सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश और भूख कम लगना जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं. ऐसे रोगियों के इलाज के लिए यूनानी एवं आयुर्वेदिक पोस्ट कोविड सेंटर की शुरूआत की गई है.

Post Covid Center,  Corona treatment in Ajmer
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय में पोस्ट कोविड सेंटर की शुरुआत

By

Published : Dec 21, 2020, 10:14 PM IST

अजमेर. राज्य सरकार की ओर से यूनानी चिकित्सालय एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पोस्ट कोविड सेंटर की शुरुआत सोमवार से की गई है. इन सेंटर्स पर कोरोना संक्रमण से ठीक हुए उन रोगियों को इलाज मिलेगा जिन पर कोरोना संक्रमण के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं.

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय में पोस्ट कोविड सेंटर की शुरुआत

इन सेंटर पर आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ सेवाएं देंगे. उल्लेखनीय है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई तरह के प्रभाव शरीर में देखे जा रहे हैं. खासतौर से शरीर में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ के मामले में इन सेंटर्स पर चिकित्सकीय परामर्श और दवा दी जाएगी. यूनानी चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के बाद मरीजों में कई तरह के लक्षण पाए जा रहे हैं. जिसमें विभिन्न अंगों में दर्द के साथ ही खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, भूख कम लगना जैसी बीमारियां सामने आ रही हैं.

पढ़ें-तिजारा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

वहीं उससे संबंधित रोगों के लिए आयुष चिकित्सा पद्धतियों द्वारा अब रोगियों को ठीक किया जाएगा. जिसमें आपातकालीन इकाई सहित आउटडोर में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक परामर्श दिया जाएगा. वहीं रविवार को राजकीय अवकाश के मौके पर सुबह 9 से 11 बजे तक परामर्श दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details