अजमेर. हाई सिक्योरिटी जेल में कैद विक्रम सिंह गुर्जर उर्फ पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोहर लाल गुर्जर का आरोप है कि पपला गुर्जर 5 दिन से जेल में भूख हड़ताल कर रहा है. उसने फोन पर भूख हड़ताल करने की बात कही थी. परिजन पपला के भूखे रहने से चिंतित हैं.
मनोहर लाल ने आगे कहा कि पपला को समझाने के लिए खैरोली से वह अजमेर आए हैं. हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचने पर उन्हें पपला से नहीं मिलने दिया गया. कई घंटों तक जेल के बाहर बैठने के बाद भी जेल अधीक्षक नहीं मिले, जबकि वह पपला को समझाने आए थे कि भूखे रहने से कुछ नहीं होगा. मामला कोर्ट में चल रहा है, वहां से निर्णय हो जाएगा.
पिता मनोहर लाल गुर्जर का कहना है कि पपला ने उन्हें बताया था कि हरियाणा के बदमाश चीकू, बलजीत यादव, हरियाणा पुलिस में सिपाही सुरेंद्र और जेलर संजय चौहान से उसे जान से खतरा है. उन्होंने कहा कि वह केवल पपला से मिलकर उसे समझाने आए हैं, ताकि वह जेल में भूख हड़ताल न करे. उसके भूखे रहने से परिजनों को भी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन से पपला के स्वास्थ को देखते हुए मिलने की इजाजत मांगी है.