राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों में जुटा अजमेर नगर निगम

अजमेर जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में हर शहर की स्वच्छता को लेकर रैंकिंग की जाएगी. उसके मद्देनजर अजमेर नगर-निगम भी तैयारियों में जुट गया है. शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. वहीं सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को भी स्वच्छता को अपनाने और कचरा संग्रहण और उसके निष्पादन के लिए कहा जा रहा है.

Cleanliness Survey 2020, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

By

Published : Nov 21, 2019, 8:13 AM IST

अजमेर.स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के मापदंड पूरा करने के लिए नगर निगम तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके तहत नगर निगम के अधिकारियों ने सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक ली. बैठक में कचरा संग्रहण और निष्पादन को लेकर चर्चा हुई. वहीं सॉलिड और लिक्विड कचरे को अलग अलग रखने के लिए भी बैठक में जानकारी दी गई.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों में जुटा अजमेर नगर निगम.

बैठक का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही कचरा संग्रहण और निष्पादन की विधि को अपनाने पर भी जोड़ दिया गया है. ताकि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी उसे समझें और अपने घरों में भी कचरा संग्रहण और निष्पादन की विधि को लागू कर सके. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में अजमेर शहर की रैंकिग पहले से बेहतर हो सके.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 21 नवंबर को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

बता दें, कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की लिए प्रोजेक्ट पर काम जारी है. ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में अजमेर को बेहत्तर स्थिति में लाना नगर-निगम के लिए नाक का सवाल बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details