अजमेर.अजमेर के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा उस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भूल गए, जब प्रवासी मजदूरों को अजमेर से बिहार पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही थी.
बिहार ट्रेन रवानगी के मौके पर अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के साथ ही कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन और कांग्रेस कार्यकर्ता भी सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए साफ तौर पर नजर आए. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि मानो अजमेर से कोरोना वायरस खत्म हो चुका है.
अजमेर जिला कलेक्टर ने नहीं की सोशल डिस्टेसिंग की पालना पढ़ें:अजमेर: 2 ट्रेनों से घर भेजे गए 2800 श्रमिक, प्रशासन ने तालियां बजाकर की रवानगी
अजमेर रेलवे स्टेशन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, पार्षद कमल बैरवा और कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती सहित काफी लोग मौजूद रहे, जो लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए नजर आ रहे थे. जिला कलेक्टर ने उन्हें टोकने की बजाय बातचीत के दौरान वो खुद भी भीड़ के बीच घिरे नजर आए.
इस तरह दूसरों को सीख देने वाले खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते दिखे. गौरतलब है कि जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा खुद लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेसिंग की पालना की अपील कर रहे हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि एक-दूसरे के संपर्क में कोई भी ना आए. सोशल डिस्टेसिंग से कोरोना वायरस की चेन टूटेगी.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते हुए लॉगडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को बुधवार के दिन अजमेर रेलवे स्टेशन से बिहार के किशनगंज और पूर्णिया के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड का सम्मान भी किया.