राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच झगड़ा, सुरक्षाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी

अजमेर की सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच बैरक में जाने को लेकर झगड़ा हो गया. इस बीच सुरक्षा प्रहरियों द्वारा छुड़ाने के दौरान दोनों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और उन्हें भी धमकी दी गई है.

Quarrel between prisoners in Central Jail, ajmer news, अजमेर न्यूज
सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हुआ झगड़ा

By

Published : Dec 15, 2019, 10:25 PM IST

अजमेर.जिले की सेंट्रल जेल में रविवार को दो कैदियों में बैरक में जाने को लेकर विवाद हो गया. बता दें कि इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हुआ झगड़ा

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाने के हेड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि लूट के मामले में बंद कैदी इमरान अजमेरी और भाइयों उर्फ अहसान का इंदौर के रहने वाले कैदियों के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े को छुड़ाने गए जेल प्रहरी सुनील कुमार में भवानी सिंह के साथ दोनों ने हाथापाई की और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया और बैरक में जाने से भी इनकार कर दिया.

पढ़ेंःजॉर्डन हत्याकांड के आरोपी को हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

वहीं इस मामले को लेकर जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details