राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: अग्रवाल समाज ने जेएलएन अस्पताल और निगम को भेंट किए पीपीई किट - जेएलएन अस्पताल अजमेर

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसको देखते हुए शुक्रवार को अग्रवाल सम्मेलन ने नगर निगम और संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को पीपीई किट एकत्रित करके उन्हें भेंट किया. जिससे मरीजों का इलाज करने के दौरान डॉ. अपनी सेहत का भी ध्यान रख सके.

राजस्थान न्यूज, jln hospital, ajmer news
अग्रवाल समाज ने जेएलएन अस्पताल और नगर निगम को दिए पीपीई किट

By

Published : Oct 9, 2020, 3:21 PM IST

अजमेर. अग्रवाल सम्मेलन की अजमेर इकाई की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना में लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में समाज के लोगों से 225 पीपीई किट एकत्रित करके विभिन्न संस्थानों को प्रदान किए जा रहे हैं. शुक्रवार को समाज के लोगों ने नगर निगम और संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को पीपीई किट भेंट किए.

अग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष गिरधारी मंगल के नेतृत्व में समाज लोगों से अपील करके कुल 225 किट एकत्रित किए. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस को 40-40 किट दिए गए थे. वहीं, शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव और उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता को 40 किट सौंपे गए.

पढ़ें-अजमेर: संभागीय आयुक्त ने चारों जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से चर्चाकर दिए दिशा निर्देश

इसी तरह संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन को भी 40 किट प्रदान किए गए. अग्रवाल ने कहा कि निगम आयुक्त ने शहर में और मास्क बांटने के लिए भी समाज से अपील की. इसके तहत हजारों मास्क बांटे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details