राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक्शन में अजमेर नगर निगम, ओवर ब्रिज निर्माण में रोड़ा बनी 70 दुकानें ध्वस्त

अजमेर में नगर निगम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुलाब बाड़ी क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज के लिए रोड़ा बनी 70 दुकानें तोड़ दी हैं. भारी पुलिस जाप्ते के साथ नगर निगम का दल सुबह से की कार्रवाई में जुट गया. इस दौरान वर्षों से दुकानों पर काबिज दुकानदारों के पास अपने रोजगार को छिनता देखने के अलावा और कोई चारा नहीं था.

AJMER NEWS, RAJASTHAN NEWS, HINDI NEWS
गुलाब बाड़ी फाटक के नजदीक अजमेर नगर निगम की कार्रवाई

By

Published : Jun 25, 2020, 3:30 PM IST

अजमेर. रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के कार्य मे रोड़ा बनी 70 दुकानों को आखिरकार गुरुवार को नगर निगम ने कार्रवाई कर तोड़ दिया. नगर निगम का पीला पंजा 70 दुकानों के साथ 70 परिवारों की आजीविका पर भी चल गया. गुलाबबाड़ी फाटक पर स्थित इन 70 दुकानों में कुछ दुकानें 50 वर्ष पुरानी हैं. कुछ दुकानदारों ने तत्कालीन यूआईटी से 30 साल की लीज पर दुकाने ले रखी हैं. बावजूद इसके विकास की राह में रोड़ा बनी इन दुकानों को हटाना पड़ा.

गुलाब बाड़ी फाटक के नजदीक अजमेर नगर निगम की कार्रवाई

इस दौरान दुकानदार बेबसी से अपनी बर्बादी देखे रहे. दो घंटे की कार्रवाई में 65 से अधिक दुकानें तोड़ दी गई. शेष दुकानों को तोड़ने के लिए भी कार्रवाई जारी है. दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम की कार्रवाई से उनका रोजगार छीन गया है. प्रशासन ने उन्हें ओवर ब्रिज बन जाने के बाद ब्रिज के नीचे दुकांने देने के लिए मौखिक रूप से कहा है, लेकिन लिखित में यह निर्णय की कॉपी दुकानदारों को नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि 20 सदस्यों का उनका संयुक्त परिवार है, जो दुकान पर ही निर्भर था.

पढ़ेंःभारत-नेपाल नक्शा विवाद : राजनीतिक विशेषज्ञ बोले- बातचीत ही विकल्प है

इधर, नगर निगम की कार्रवाई के बाद 70 दुकानें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं. इस कार्रवाई से सड़क की चौड़ाई भी दिखने लगी है. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि प्याऊ सहित 71 दुकानें और दो मंदिर कार्रवाई की जद में हैं. फिलहाल मंदिरों को छोड़ दिया गया है. एडीएम सिटी की स्वीकृति के बाद मंदिरों पर भी कार्रवाई की जाएगी. रलावता ने बताया कि जिन लोगों के पास दुकानों के प्रमाणिक दस्तावेज हैं ऐसे दुकानदारों को रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के बाद ब्रिज के नीचे वर्तमान दुकान के नाप के अनुसार दुकान के लिए जगह दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details