राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास और हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा - नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामला

अजमेर में बीते 31 अक्टूबर 2017 को एक नाबालिग के साथ युवक ने दरिंदगी करने का प्रयास किया था, बाद में असफल होने पर बेहरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. ऐसे में सोमवार को अजमेर की विशेष पोस्को न्यायालय ने फैसला सुनाया है. जिसमें न्यायालय ने आरोपी प्रेम पासवान को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 55 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया.

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामला, Minor rapes and murder case
आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Jul 27, 2020, 7:07 PM IST

अजमेर.नाबालिग के साथ दरिंदगी करने का प्रयास करने और बेहरहमी से उसकी हत्या करने के मामले में सोमवार को अजमेर की विशेष पॉस्को न्यायालय ने फैसला सुनाया है. जिसमे न्यायालय ने आरोपी प्रेम पासवान को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 55 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया.

पूरा मामला 31 अक्टूबर 2017 को ब्यावर सदर थाना क्षेत्र का है. जिसमे मासूम नाबालिग के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास और हत्या के मामले में सोमवार को न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है. दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास और 55 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया.

आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने जानकरी देते हुए बताया कि नाबालिग अपने परिवार के साथ अजमेर मजदूरी करने आई थी. वह अजमेर के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र में रह रही थी और एक दिन वह शौच करने गई, तभी आरोपी प्रेम पासवान ने नाबालिग का पीछा किया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तभी आरोपी द्वारा नाबालिग के दुपट्टे से उसका गाला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी.

पढ़ेंःराजस्थान में नहीं थम रही हैवानियत, अब धौलपुर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

वहीं न्यायालय ने काफी लंबे समय बाद इस मामले में सोमवार को फैसला सुनाते हुए बिहार-गया निवासी प्रेम पासवान को आजीवन कारावास और 55 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details