राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कॉलेज के छात्रों की सालाना छात्रवृत्ति शुरू करने को लेकर ABVP का प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति शुरू करवाने की मांग की गई है.

ajmer news, abvp protested
कॉलेज के छात्रों की सालाना छात्रवृत्ति शुरू करने को लेकर ABVP का प्रदर्शन

By

Published : Feb 10, 2021, 9:36 PM IST

अजमेर. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना के तहत दी जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति को बंद किए जाने से छात्रों में गहरा रोष है. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा यादव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति शुरू करवाने की मांग की गई है.

कॉलेज के छात्रों की सालाना छात्रवृत्ति शुरू करने को लेकर ABVP का प्रदर्शन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री विकास गोरा ने बताया कि एक तरफ सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है, तो दूसरी ओर कोरोना के चलते विद्यार्थियों की वार्षिक 5 हजार रुपए की छात्रवृत्ति को बंद किया जा रहा है, जो कि छात्रों पर विपरीत असर डाल रही है.

यह भी पढ़ें-बलवान पूनिया का बड़ा बयान, कहा- भाजपा के युवा विधायक भी हैं कृषि कानूनों के विरोध में

कोरोना के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और ऐसे समय में छात्रवृत्ति बंद करने से शिक्षा पर इसका प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में प्राचार्या प्रतिभा यादव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति पुनः शुरू करने की मांग की गई है. अगर छात्रवृत्ति जल्द ही शुरू नहीं की जाती है, तो एबीवीपी प्रदेश भर में उग्र आंदोलन चलाएगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details