राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, महिला से 64 हजार की ठगी - अजमेर लेटेस्ट न्यूज

अजमेर में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बदमाश अब थाने के पास भी वारदात अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं. वहीं पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं. हाल ही में क्लॉक टावर थाने के पास एक छात्र बदमाश ने एटीएम में महिला की सहायता से एटीएम बदलकर हजारों रुपए का चूना लगा दिया. इस मामले ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ajmer news, ajmer hindi news
अजमेर में महिला से ठगी

By

Published : Oct 3, 2020, 12:17 PM IST

अजमेर.शहर में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बदमाश अब थाने के पास भी वारदात अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं. वहीं पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं. हाल ही में क्लॉक टावर थाने के पास एक छात्र बदमाश ने एटीएम में महिला की सहायता से एटीएम बदलकर हजारों रुपए का चूना लगा दिया. इस मामले ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अजमेर में महिला से ठगी

क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर स्थित बालूपुरा निवासी सरोज सेन ने थाने में रिपोर्ट दिया है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के पास मौजूद एटीएम से रुपए निकालने के लिए गई थी. किसी कारण उसके रुपए नहीं निकल रहे थे. वहीं पास में खड़े एक युवक ने उनकी सहायता करने के नाम पर पिन पूछा और फिर उसे रुपए निकाल कर दे दिए. वहीं कुछ समय बाद ही उसके खाते से लगभग 64 हजार की रकम की निकासी हो गई.

यह भी पढ़ेंःहाथरस डीएम के जयपुर स्थित आवास के बाहर भीम आर्मी का प्रदर्शन

शातिर युवक ने मदद के नाम पर महिला का एटीएम बदलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया है. वहीं सरोज सेन ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने आमजन से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम हाथ में ना सौपे और ना ही अपना पासवर्ड किसी को बताए. नहीं तो उनके साथ भी ठगी की वारदात हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details