अजमेर.शहर में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बदमाश अब थाने के पास भी वारदात अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं. वहीं पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं. हाल ही में क्लॉक टावर थाने के पास एक छात्र बदमाश ने एटीएम में महिला की सहायता से एटीएम बदलकर हजारों रुपए का चूना लगा दिया. इस मामले ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर स्थित बालूपुरा निवासी सरोज सेन ने थाने में रिपोर्ट दिया है. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के पास मौजूद एटीएम से रुपए निकालने के लिए गई थी. किसी कारण उसके रुपए नहीं निकल रहे थे. वहीं पास में खड़े एक युवक ने उनकी सहायता करने के नाम पर पिन पूछा और फिर उसे रुपए निकाल कर दे दिए. वहीं कुछ समय बाद ही उसके खाते से लगभग 64 हजार की रकम की निकासी हो गई.