राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना ब्लास्ट, एक ही इलाके में सामने आए 35 नए संक्रमित, 59 पर पहुंचा कुल आंकड़ा

मंगलवार को अजमेर में कोरोना का कहर टूट पड़ा. एक ही दिन में 35 नए मरीज सामने आए हैं. सभी मरीज दरगाह क्षेत्र के मुस्लिम मोची मोहल्ले के निवासी हैं. बता दें कि मुस्लिम मोची मोहल्ले में 20 अप्रैल को एक युवक जांच में पॉजिटिव पाया गया था. ऐसे में अजमेर में अब कुल मरीजों की संख्या 59 हो गई है.

By

Published : Apr 21, 2020, 11:11 PM IST

new patients found in Ajmer, अजमेर में कोरोना का कहर
अजमेर में कोरोना का कहर,

अजमेर. धार्मिक पर्यटन नगरी अजमेर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसे में मंगलवार को दरगाह क्षेत्र के मुस्लिम मोची मोहल्ला में एक साथ 35 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

जहां 20 अप्रैल को एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में मेडिकल की टीम ने 323 लोगों की जांच सैंपल लिए थे. इनमें 200 लोगों की जांच रिपोर्ट मंगलवार देर शाम आ गई थी. इनमें 35 लोगों की कोविड-19 की जांच पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई है. जबकि शेष लोगों रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 123 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी लंबित है.

पढ़ेंःकोरोना कालः कुवैत में फंसे वागड़ के हजारों लोग, वतन लौटने के लिए पीएम मोदी से गुहार

जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि मेडिकल टीम की सजगता की वजह से समय रहते इतने मरीज एक साथ सामने आ गए. सभी मरीजों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कर सैंपल लेने में जुटी है.

इधर मुस्लिम मोची मोहल्ला में 20 अप्रैल को पहला मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने दरगाह थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू घोषित कर दिया था. बता दें कि 20 अप्रैल को मुस्लिम मोची मोहल्ले में मिला पहला मरीज लंबे समय से अजमेर में ही रह रहा था. क्षेत्र में सर्वे करने के लिए गई मेडिकल टीम से वह कई बाहर बचता रहा. जब उसमें कोरोना के लक्षण अधिक बढ़ने लगे तब वह सामने आया.

पढ़ेंःचौगान स्टेडियम को बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर, 240 लोगों में से महज 120 का हुआ चेकअप

मुस्लिम मोची मोहल्ले में अब तक 36 मरीज सामने आ चुके हैं. सघन क्षेत्र होने की वजह से मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. अजमेर जिले में अभी तक मरीजों की संख्या 59 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details