अजमेर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से 14 सितंबर से 17 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें गुरुवार 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की दक्षिण विधानसभा की विधायक ने वृक्षारोपण किया. इसके अलावा गौशाला में गायों को चारा डाला गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की.
अजमेर दक्षिण विधानसभा की विधायक अनिता भदेल ने कहा कि, गुलाब बाड़ी स्थित राधा रानी गार्डन के बाहर 251 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित काफी लोग मौजूद रहे. विधायक भदेल ने तुलसी पौधों का वितरण किया. विधायक ने बताया कि तुलसी जीवन में काफी गुणकारी है. वहीं, हिंदू संस्कृति के अनुसार घर में तुलसी का पौधा होना काफी शुभ माना जाता है. तुलसी के पौधों की पूजा अर्चना भी की जाती है.