राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बांटे 251 तुलसी के पौधे - Birthday of Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. अजमेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक अनिता भदेल ने 251 तुलसी के पौधे वितरित किए.

अजमेर न्यूज, तुलसी के पौधों का वितरण, Distribution of basil plants
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बांटे गए तुलसी के पौधें

By

Published : Sep 18, 2020, 1:07 AM IST

अजमेर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से 14 सितंबर से 17 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसमें गुरुवार 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की दक्षिण विधानसभा की विधायक ने वृक्षारोपण किया. इसके अलावा गौशाला में गायों को चारा डाला गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बांटे गए तुलसी के पौधे

अजमेर दक्षिण विधानसभा की विधायक अनिता भदेल ने कहा कि, गुलाब बाड़ी स्थित राधा रानी गार्डन के बाहर 251 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित काफी लोग मौजूद रहे. विधायक भदेल ने तुलसी पौधों का वितरण किया. विधायक ने बताया कि तुलसी जीवन में काफी गुणकारी है. वहीं, हिंदू संस्कृति के अनुसार घर में तुलसी का पौधा होना काफी शुभ माना जाता है. तुलसी के पौधों की पूजा अर्चना भी की जाती है.

ये पढ़ें:जयपुरः चाकसू में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर संत्सग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सेवा सप्ताह के तहत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर तुलसी के पौधों का वितरण किया गया. भदेल ने कहा कि, इसके अलावा भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुलाब बाड़ी, झलकारी बाई मंडल, आदर्श मंडल सहित विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें अनिता भदेल सहित काफी लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details