राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः चोरी की मोटरसाइकिल सहित 2 गिरफ्तार - अजमेर लेटेस्ट न्यूज

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सोमवार को दो वाहन चोरों को दबोचा. वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को आरोपियों से वाहन चोरी की गई वारदातें खुलने की उम्मीद है.

ajmer news, ajmer hindi news
मोटरसाइकिल सहित 2 गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 10:15 AM IST

अजमेर.दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सोमवार को दो वाहन चोरों को दबोचा. वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को आरोपियों से वाहन चोरी की गई वारदातें खुलने की उम्मीद है.

क्रिश्चियन गंज थाना उप निरीक्षक उगमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में थाने की गठित टीम की गई. जिसपर सोमवार को क्रिश्चियन गंज राधेलाल मदरसा के निवासी सलीम खान और शाहरुख को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह और राजूराम शामिल रहे.

यह भी पढ़ेंःकृषि अध्यादेशों के विरोध में बीडी कल्ला का धरना प्रदर्शन आज, कहा- MSP खत्म करना चाहती है मोदी सरकार

3 दिन पहले चुराई थी बाइक

उगमाराम ने बताया कि आरोपियों ने 3 दिन पहले ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी चोरी के बाइक बेचने की फिराक में थे. वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को चोरी के बाइक सहित एक गिरफ्तार किया है. पुलिस को मामले में परिवादी रमेश कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि पुष्कर रोड मित्तल हॉस्पिटल के सामने 2 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर उसके बाइक चोरी कर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details