अजमेर.दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सोमवार को दो वाहन चोरों को दबोचा. वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को आरोपियों से वाहन चोरी की गई वारदातें खुलने की उम्मीद है.
क्रिश्चियन गंज थाना उप निरीक्षक उगमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में थाने की गठित टीम की गई. जिसपर सोमवार को क्रिश्चियन गंज राधेलाल मदरसा के निवासी सलीम खान और शाहरुख को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह और राजूराम शामिल रहे.