अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है तो वहीं प्रदेश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर 3 मई तक का लॉकडाउन किया जा चुका है. लॉकडाउन बढ़ने की भी आशंका एक बार फिर से सामने आ रही है, जिसके बाद कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है, कि लोगों को राशन सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंच पाए. इसको लेकर सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, प्रति व्यक्ति राशन के गेहूं के मात्रा में भी बढ़ोतरी के साथ-साथ राशन सामग्री वितरण करने के आदेश दिए गए हैं.
अजमेरः 5 किलो की जगह अब प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो राशन - covid 19
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है, कि लोगों को राशन सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंच पाए. इसको लेकर सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, प्रति व्यक्ति राशन के गेहूं के मात्रा में भी बढ़ोतरी के साथ-साथ राशन सामग्री वितरण करने के भी आदेश दिए गए हैं.
पढ़ेंःआदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की क्या है अनोखी परंपरा?...आप भी जानिए
शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग की हो पालना...
वहीं, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से लगातार शेल्टर होम में रखे गए खानाबदोश और श्रमिक संक्रमित पाए जा रहे हैं. जिसके बाद अब सख्ती से सोशल डिस्टनसिंग की पालना पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे किसी भी तरह से अजमेर में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा ना बन पाए उसको खासतौर से ध्यान में रखा जा रहा है.