राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

टंकी निर्माण में गुणवत्ता जांच के लिए लिया क्यूब सैंपल जांच में फेल, जलदाय विभाग अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

राजधानी के सीकर रोड पर जलदाय विभाग की ओर से बनाई जा रही निर्माणाधीन टंकी का अफसरों द्वारा क्यूब सैंपल लिया गया तो जांच में वह नमूना फेल हो गया. वहीं इसके बावजूद भी टंकी का निर्माण 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है. ऐसे में अफसरों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है.

paani ki tanki, पानी की टंकी की गुणवत्ता जांच

By

Published : Nov 2, 2019, 12:24 PM IST

जयपुर. शहर के सीकर रोड पर जलदाय विभाग की ओर से बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण में अफसरों की लापरवाही देखने को मिली है. इस टंकी के निर्माण के दौरान उसकी गुणवत्ता जांच के लिए अफसरों ने नमूना लिया था, लेकिन वह नमूना फेल हो गया है, इसके बावजूद भी टंकी का निर्माण 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है.

टंकी निर्माण में गुणवत्ता जांच के लिए लिया क्यूब सैंपल जांच में फेल

बता दें कि सीकर रोड पर ढेहर का बालाजी मंदिर के सामने जलदाय विभाग एक पानी की टंकी का निर्माण करा रहा है. यह टंकी 12 लाख 50 हजार लीटर क्षमता की है. इसका निर्माण मार्च 2018 में शुरू किया गया था. इस पानी की टंकी का निर्माण का ठेका मैसर्स घासीराम गोयल को दिया गया था. बाद में इस कंपनी ने अपना नाम बदल कर जीआरजी इंफ्रा कर लिया. यह टंकी अधिशासी अभियंता पवन गोयल की देखरेख में बन रही हैं.

पढ़ेः टोल पर बोले गहलोत कहा- मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं, ये फैसला सोच समझ कर किया है

इस निर्माणाधीन टंकी का क्यूब सैंपल लिया गया तो जांच में वह नमूना फेल हो गया. जब इस बारे में अधिशासी अभियंता पवन गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें गुणवत्ता जांच की रिपोर्ट 2 अक्टूबर को फोन से मिली थी और उसके बाद से ही पानी की टंकी का काम रुकवा दिया गया है. ओरिजिनल रिपोर्ट डाक के जरिए उन्हें 31 अक्टूबर को मिली है. उन्होंने कहा कि सैंपल की जांच सेंट्रल गवर्नमेंट की लैब में कराई गई है. जिसमें सैंपल फेल हो गया. अब एमएनआईटी की लैब में सैंपल भेजा गया है. हालांकि एमएनआईटी की प्राइमरी रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन उस रिपोर्ट में भी कोई निष्कर्ष नही निकला.

अब एमएनआईटी को वापस निष्कर्ष निकालने वाली रिपोर्ट देने का कहा गया है. जिससे टंकी के बारे में निर्णय किया जा सके. टंकी निर्माण में फाउंडेशन तक क्यूब टेस्ट सैंपल पास हुए, लेकिन टंकी के डोम निर्माण में क्यूब टेस्ट में नमूने फेल हो गए. यह पानी की टंकी 199 लाख रुपए से बनाई जानी है. इसकी क्षमता 12 लाख 50 हजर लीटर है और इससे ढेहर का बालाजी से लेकर पथ नंबर 6 तक करीब 15 कॉलोनियों को पानी सप्लाई किया जाना था और इस पानी से 20 से 25 हजार की आबादी को बीसलपुर का पानी मिलना था.

पढ़ेः जोधपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी मौत को लगाया गले

सीकर रोड पर बन रही इस टंकी के आसपास आबादी क्षेत्र भी है. यहां आस-पास दुकानें और घर बने हुए हैं. जहां काफी संख्या में लोग निवास करते हैं. ऐसे में अगर कोई हादसा होगा तो बड़े नुकसान का अंदेशा है. विभाग का कहना है कि एमएनआईटी से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस टंकी के बारे में आगे का निर्णय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details