झालावाड़. जिले के चोमेला कस्बे में क्रय-विक्रय सहकारी समिति के बाहर भारी संख्या में किसानों की भीड़ देखने को मिली. जहां एक ओर भारत सरकार व राज्य सरकार कोविड 19 के चलते लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. ऐसे में चोमेला कस्बे में यूरिया खाद को लेने के लिए सरकार समिति के बाहर भारी मात्रा में भीड़ जमा हो रही, जिसके चलते ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है और ना ही यहां पर मास्क का प्रयोग किया जा रहा है.
प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो चोमेला कस्बे के बीचों-बीच क्रय विक्रय सहकारी समिति बनी हुई है और सभी अधिकारियों का यहां से आना जाना रहता है, मगर अधिकारियों की लापरवाही यहां देखने को मिल रही है. यदि हालात यही रहे तो कहीं ना कहीं कोरोना का बड़ा विस्फोट यहां हो सकता है.