राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पंचायत समिति बदलने पर ग्रामीणों में रोष

गहलोत सरकार की ओर से किए गए पंचायतों के पुनर्गठन से ग्रामीणों में नाराजगी है. बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांभरिया के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन का विरोध करते हुए पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने का फैसला किया है.

jaipur news, boycott panchayat election
ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया

By

Published : Sep 23, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर.ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम भले ही गहलोत सरकार ने पूरा कर लिया हो, लेकिन कई जगह ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर नाराजगी बरककार है. यही वजह है कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर उपजी नाराजगी अब ग्राम पंचायत चुनाव में दिखने लगी है. बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांभरिया में सीताराम जी मंदिर परिसर में गांव के लोग एकत्रित होकर ग्राम पंचायत के चुनाव का बहिष्कार किया है.

ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया

ग्रामीणों ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बस्सी से हटाकर नवीन पंचायत समिति तुंगा में जोड़ दिया गया. जिसका ग्रामीण विरोध करते हुए एक स्वर में प्रशासन से सांभरिया को नवसृजित पंचायत समिति तुंगा से हटाकर बस्सी में जोडऩे की मांग को नहीं मानने पर सर्वसम्मति से निर्णय किया. साथ ही मांग पूरी नहीं करने तक ग्राम पंचायत साभंरिया में पंचायत राज चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय किया.

पढ़ें-पंचायत चुनाव: कलेक्टर और एसपी ने किया सरनाऊ पंचायत समिति के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

गौरतलब है कि पंचायतों के पुनर्गठन के समय से ग्राम पंचायत साभरिया के ग्रामीणों ने बस्सी पंचायत समिति में जोड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर सभी सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने यह फैसला लिया.

बता दें कि प्रदेश को गहलोत सरकार ने हाल ही में ग्राम पंचायतों, पंचायत समियों का पुनर्गठन किया था. जिसमें नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन में गांवों को एक से हटा कर दूसरी में जोड़ा गया, जिसके चलते के गांव में नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details