रणथंभौर नेशनल पार्क में सांभर का VIDEO वायरल, देखें कैसे गंदगी से पेट भर रहे वन्यजीव - सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वन्यजीव सांभर कचरा में पड़े अपशिष्ट पदार्थों को खाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के बाद बाद वन्यप्रेमियों और समाजिक कार्यकर्ताओं में गुस्सा हैं.
सवाई माधोपुर.रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों और अन्य वन्यजीवों के स्वछन्द विचरण को लेकर विश्व स्तर पर अपनी अलग ही पहचान रखता है. बाघों के साथ ही पैंथर, लेपर्ड और भालू भी पार्क में अठखेलियां करते हुए आसानी से नजर आते है. वन्यजीवों की एक झलक पाने के लिए सैलानी सात समुन्दर पार से यहां खींचे चले आते है. लेकिन इन दिनों रणथंभौर में एक सांभर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
रणथंभौर में कचरा प्रबन्धन के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं
वीडियो में सांभर आरटीडीसी होटल विनायक के परिसर में बने गड्ढे में पड़ा कचरा और कुछ अन्य अपशिष्ट खाता हुआ दिखाई दे रहा है. वन्यजीव प्रेमियों की माने तो वन प्रशासन वन्यजीवों की ट्रेकिंग के लिए करोड़ों रुपए खर्चकर रहा है. लेकिन, वन्यजीवों की सुरक्षा राम भरोसे ही हैं. सांभर का कचरा और अपशिष्ट खाना बेहद गंभीर मामला है. वन प्रशासन के लचर रवैये के चलते रणंथंभौर के निकट बने कई होटल में हालत बेहद गंभीर है. कई होटलों में कचरा प्रबन्धन के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. होटल प्रबंधन सड़ा गला खाना एवं अन्य अपशिष्ट समाग्री होटल के पीछे जंगल में फेंक देते हैं. ऐसे में वन्यजीव कचरे एवं अपशिष्ठ से ही अपना पेट भर रहे है. जो उनके जीवन के लिए बहुत खतरनाक है.
वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रशासन
सांभर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग के आला अधिकारियों के पास पहुंच गया. उच्च अधिकारियो ने वन प्रशासन एवं आरटीडीसी के अधिकारियों वीडियो पर जानकारी मांगी तो वन प्रशासन हरकत में आया. वन विभाग के अधिकारियों ने टीम बनाकर मौका देखने और नगर परिषद आयुक्त का पत्र लिखने की बात कह रहे है.