जयपुर. कार्तिक शुक्ल अष्टमी की तिथि पर रविवार को गोपाष्टमी पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान गोशालाओं में विशेष आयोजन होंगे तो वहीं मंदिरों में गोमाता का पूजन किया जाएगा. वहीं छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में भी गोपाष्टमी उत्सव मनाया जाएगा. यहां सुबह मंगला आरती के बाद ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक होगा.
गोपाष्टमी पर्व पर रविवार को मंदिरों और गोशालाओं में होंगे विशेष आयोजन..पंचामृत से होगा ठाकुरजी का अभिषेक - गोविंद देवजी मंदिर गोपाष्टमी कार्यक्रम
कार्तिक शुक्ल की अष्टमी पर होने वाले गोपाष्टमी उत्सव पर रविवार को छोटी काशी जयपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शहर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. शहर की गोशालाओं में भी विशेष आयोजन किए जाएंगे.
गोविंददेव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी के अनुसार श्रृंगार झांकी के बाद सुबह 10.15 बजे मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी की मौजूदगी में गोपाष्टमी पर्व पर चांदी की गौ माता का वेद मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक कर विधिवत पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर ठाकुर जी नटवर पोशाक धारण किए रहेंगे. वहीं विशेष आभूषणों और फूलों से ठाकुरजी का श्रृंगार भी किया जाएगा.
इस मौके पर कोरोना महामारी के चलते भक्तों का प्रवेश निषेध रहेगा. उल्लेखनीय है कि गोविंद देवजी मन्दिर के कपाट 31 नवंबर तक दर्शनार्थियों के लिए बंद है. ऐसे में भक्त ऑनलाइन मंदिर के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस उत्सव का आनंद ले सकते हैं और ठाकुरजी के दर्शन कर सकते हैं.