जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर थाने में महिला के विरुद्ध अपराध (crime against women) के दो मामले सामने आए हैं. इनमें एक मामले में युवती ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अपने कागजात, फोटो और फोन नंबर दिए, उसका दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है. वहीं दलित महिला के साथ ब्लात्कार (rape with woman) का भी मामला दर्ज हुआ है.
दलित महिला के साथ ब्लात्कार
मंडोर थाने में ही एक दलित महिला ने अपने साथ सोमवार को बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ उस दिन कई बार बलात्कार किया गया. इसके अलावा आरोपी पहले भी उसके साथ ज्यादती कर चुका है. सोमवार को उसके सोने के जेवरात और कुछ नगदी भी चुरा कर ले गया. उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-गृह कलेश में पति ने की निर्ममता की सारी हदें पार, पत्नी और बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंके
पुलिस के अनुसार थानांतर्गत बनावता बेरा निवासी युवती ने दिनेश विश्नोई नाम युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दी है कि उसे ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनाने के लिए आवश्यकत दस्तावेज, फोटो, फोन नंबर सहित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई थी, जिसका उसने दुरुपयोग किया है. सोमवार को दिनेश विश्नोई ने युवती के फोन नंबर पर कॉल कर उसे परेशान करने लगा. साथ ही उसे अश्लील मैसेज भी भेजने लगा. दिनेश युवती के घर के आस पास ही रहता है. ऐसे में जब युवती ने उसका फोन नहीं उठाया, तो वह घर के पास आकर उसे अश्लील इशारे करने लगा. मामले की जांच थानाधिकारी सुरेश सोनी कर रहे है. फिलहाल, दिनेश की गिरफ्तारी नहीं हुई है.