झाड़ोल(उदयपुर). जिले के झाड़ोल उप कारागार में हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली. बंदी ने तौलिए से फंदा लगा जीवनलीला समाप्त कर ली. सुसाइड करने वाला कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल लूर पिता दिता लूर निवासी बरबली बताया जा रहा है.
उदयपुर के झाड़ोल उपकारागृह में कैदी ने लगाई फांसी
हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने जेल में स्पेशल सेल के गेट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला उदयपुर जिले के झाड़ोल उप कारागार का है.
कैदी अमरा उर्फ अमृत लाल ओगणा थाना क्षेत्र के बरबली निवासी था. अप्रेल महीने में हत्या के एक मामले में चार अन्य कैदियों के साथ झाड़ोल उपकारागृह में विचाराधीन था. कल शाम यानी बुधवार को खाना खाने के बाद बैरक में गया और तौलिए को फाड़कर उसका फंदा बना दिया और स्पेशल सेल के गेट से बांधकर लटक गया.
वहीं अन्य कैदियों ने फांसी पर लटकता देख जेलर को सूचना दी. जिस पर जेल मुख्य आरक्षक ने झाड़ोल थाना पुलिस को सूचना दी. देर रात झाड़ोल थानाधिकारी, डिप्टी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. गुरूवार सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर चौहान की उपस्थिति में मामले की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया. जांच के बाद ही कैदी के आत्महत्या करने के कारणों का पता चलेगा.