राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाला पैदल मार्च

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद (Cabinet Minister Saleh Mohamed) के नेतृत्व में पोकरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (increased petrol diesel price) को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (protest against central government) किया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास से पैदल मार्च निकाला और पेट्रोल पंप पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.

 Minister Saleh Mohammad, protest, rising prices of petrol and diesel, pokaran
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाला पैदल मार्च

By

Published : Jun 11, 2021, 4:56 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद (Cabinet Minister Saleh Mohamed) अपने एक दिवसीय दौर पर पोकरण में है. इस दौरान उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (increased petrol diesel price) को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (protest against central government) किया. साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास से पैदल मार्च निकालकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इस बीच उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने लोगों को गुमराह करके पेट्रोल और डीजल के दाम करने का झूठा आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह करके सत्ता तक पहुंची है.

यह भी पढ़ें-पायलट से मिलने के बाद हेमाराम बोले- मैं इस्तीफे पर अडिग हूं, आलाकमान को वादे पूरे करने चाहिए लेकिन हो नहीं रहे

साथ ही मंत्री ने कहा पूर्व में कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर अभियान चलाया, तब मोदी ने वैक्सीन फ्री की. निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के वायरल ऑडियो को लेकर मंत्री ने संघ और भाजपा पर तंज कसा. साथ ही कहा कि मामले की जांच एसीबी कर रही है. सत्यता सामने आ जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details