राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

मिठाई वाले के बाद अब कपड़ा शोरूम मालिक के पास आया कॉल...मांगे 21 हजार रुपए के कपड़े

जोधपुर में मिठाई वाले के बाद एक कपड़ा शोरूम मालिक के पास जेल से फोन कर खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर 21 हजार रुपए के कपड़े मंगवाए गए हैं. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

जेल से फोन कर खुद को बताया सब इंस्पेक्टर

By

Published : May 31, 2019, 7:10 PM IST

Updated : May 31, 2019, 7:40 PM IST

जोधपुर.देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. जेल में बंद कैदी अंदर बैठे-बैठे मोबाइल के जरिए अपना एक गिरोह चला रहे हैं. जिसमें वो फोन कर खुद को पुलिस अफसर बता हजारों रुपए के दुकानों से सामान मंगा रहे हैं. जेल में बंदी खुद को पुलिसकर्मी होने का हवाला देकर बाहर दुकानदारों और शोरूम मालिकों से मिठाइयां और कपड़े मंगवा रहे हैं.

जेल से फोन कर खुद को बताया सब इंस्पेक्टर, मंगवाए हजारों के कपड़े

ऐसी घटना सामने आने के बाद जेल प्रशासन की ओर से जेल के बैरक में तलाशी ली तो इस दौरान दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. जिस पर जेल प्रशासन ने रातानाडा पुलिस थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है.

क्या है पूरा मामला जानिए...
दरअसल, जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में निजी शोरूम मैनेजर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास फोन आया और उसमें युवक ने अपने आप को सरदारपुरा पुलिस थाने का सब इंस्पेक्टर बताया और उन्होंने ब्रांडेड कपड़े उनके आदमी को देने को कहा. फोन पर खुद को सब इंस्पेक्टर बताने वाले शख्स ने शोरूम मैनेजर को कहा कि वह जालोरी गेट चौकी और सरदारपुरा पुलिस थाने में पदस्थापित रहा है. लेकिन वह वर्तमान में किसी मामले की जांच को लेकर अहमदाबाद आया हुआ है और उसे कपड़ों की जरूरत है. जिसका वह जोधपुर आते ही भुगतान कर देगा.

शोरूम संचालक के हां कहने पर युवक रिजवान शोरूम पहुंच गया और वहां से लगभग 21 हजार रुपए के कपड़े ले लिए. भुगतान समय पर नहीं होने और शोरूम संचालक द्वारा अपने साथ ठगी महसूस होने पर निजी शोरूम के मैनेजर की ओर से सरदारपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. जिसमें पुलिस जांच कर रही है.

कुछ दिन पहले ऐसा ही एक कॉल मिठाई व्यवसाई के पास आया था
कुछ दिन पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद दो बदमाशों ने थानेदार बनकर मिठाई व्यवसाई से भी बात की. इस दौरान दुकानदार से बड़ी तादाद में मिठाई ले गए. इस पूरे मामले में मथानिया पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. संभवत: सरदारपुरा थाना क्षेत्र में शोरूम मालिक के साथ भी थानेदार बनकर 21 हजार रुपए का माल लेने वाले युवक यही हैं. फिलहाल मथानिया थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. मथानिया पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद सरदारपुरा थाना पुलिस दोनों आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी.

Last Updated : May 31, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details