रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती रानीवाड़ा खुर्द गांव में एक किसान के कृषि कुएं पर बने हुए पशुओं के बाड़े में अचानक भीषण आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग लगते ही मौके पर लोगों ने पशुओं के बाड़े में से पशुओं को बाहर निकाल दिया गया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई.
पशुओं के बाडे़ में लगी आग यह भी पढ़ें-बहरोड़ पुलिस पर फिर सवाल : गैंग रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने भागा...पपला भी हुआ था फरार
वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पानी की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना मिलने पर सरपंच शोभना सुथार और सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कुमार सुथार भी मौके पर पहुंचे. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल
रानीवाड़ा मंडार सड़क मार्ग पर सरकारी बस स्टैंड के पास एक बाइक और जीप के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. वहीं बाइक पर सवार 2 व्यक्ति हुए गंभीर घायल हो गए. ग्रामीणों की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार कर गुजरात रेफर किया गया. साथ ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची