करौली.कहने को तो करौली जिला मुख्यालय है, लेकिन अगर हकीकत से रूबरू किया जाए तो नगर परिषद की उदासीनता के चलते जिला मुख्यालय पर तीन बड स्थित निजी मैरिज होम के पीछे महज 200 मीटर की दूरी पर बसी कॉलोनी झील का हार में सीवरेज लाइन के ओवरफ्लो होने की वजह से वापस घरों में गंदा पानी पहुंचने सहित रोटेशनल प्रक्रिया के अनुसार आने वाला नलों का पानी भी गंदा आने से कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नगर परिषद प्रशासन को भी कई बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. बता दें कि नगर परिषद की उदासीनता का आलम यहीं तक खत्म नहीं होता जिला मुख्यालय पर नगर प्रशासन को दूरभाष पर समस्या से रूबरू कराने के बावजूद भी समस्या समाधान की ओर किसी का ध्यान तक नहीं है. ऐसे में सीवरेज लाइन से ओवरफ्लो होने की वजह से गंदा पानी कच्चे निर्मित रोड सहित घरों में वापस दौड़ रहा है, जिसकी वजह से गंदगी के आलम की चलते मच्छर मक्खी पनपने से मौसमी बीमारियों का अंदेशा बना रहता है.