राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

करौली: नगर परिषद की उदासीनता से लोगों के घरों में पहुंच रहा गंदा पानी - सीवरेज लाइन ओवरफ्लो

करौली में नगर परिषद की उदासीनता के चलते जिला मुख्यालय पर सीवरेज लाइन के ओवरफ्लो होने की वजह से वापस घरों में गंदा पानी पहुंचने से कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे आमजनों में आक्रोश है.

Karauli news, Dirty water reaching homes
नगर परिषद की उदासीनता से लोगों के घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

By

Published : Apr 1, 2021, 8:40 PM IST

करौली.कहने को तो करौली जिला मुख्यालय है, लेकिन अगर हकीकत से रूबरू किया जाए तो नगर परिषद की उदासीनता के चलते जिला मुख्यालय पर तीन बड स्थित निजी मैरिज होम के पीछे महज 200 मीटर की दूरी पर बसी कॉलोनी झील का हार में सीवरेज लाइन के ओवरफ्लो होने की वजह से वापस घरों में गंदा पानी पहुंचने सहित रोटेशनल प्रक्रिया के अनुसार आने वाला नलों का पानी भी गंदा आने से कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नगर परिषद प्रशासन को भी कई बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. बता दें कि नगर परिषद की उदासीनता का आलम यहीं तक खत्म नहीं होता जिला मुख्यालय पर नगर प्रशासन को दूरभाष पर समस्या से रूबरू कराने के बावजूद भी समस्या समाधान की ओर किसी का ध्यान तक नहीं है. ऐसे में सीवरेज लाइन से ओवरफ्लो होने की वजह से गंदा पानी कच्चे निर्मित रोड सहित घरों में वापस दौड़ रहा है, जिसकी वजह से गंदगी के आलम की चलते मच्छर मक्खी पनपने से मौसमी बीमारियों का अंदेशा बना रहता है.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक

एक ओर राज्य सरकार संक्रमण रोकने के लि कटिबद्ध होने सहित कोरोना वायरस की जीती हुई जंग पुनः नहीं हारने का वाकया यहां उल्टा साबित होने सहित लोग गंदगी के आलम में जीने को मजबूर है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि कई बार उक्त समस्या के बारे में नगर परिषद प्रशासन एवं वार्ड पार्षद को अवगत कराने के बाद भी समस्या समाधान नहीं होने से भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details