जोधपुर/झालावाड़. राजस्थान में पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. ऐसे में दिग्गज नेताओं ने की लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की अपना वोट डाला.
जहां जोधपुर में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैभव गहलोत और अपने परिवार के साथ वोट डाला तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी दुष्यंत सिंह और अपनी बहू निहारिका सिंह के साथ झालावाड़ में मत का प्रयोग किया. जिसको बाद सीएम अशोक गहलोत औ वसुंधरा राजे ने मीडिया से बात की.
मोदी ने मेरा नहीं राजस्थान का अपमान किया है: गहलोत
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार व भाजपा की नीतियों को लेकर सवाल दागे. सीएम गहलोत ने बताया की जिस तरह से पीएम मोदी आकर जोधपुर में मेरे लिए बोलकर गए है. वो राजस्थान की जनता का अपमान है. मोदी के मेरे खिलाफ बोले गए शब्दों से मेरी नहीं पूरे राजस्थान के मतदाताओं की बेइज्जती है.
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाएं बड़े आरोप
यहीं सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी जी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते है. साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जोधपुर का शामिल ना करने पर भी सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए. गहलोत ने कहा कि जयपुर के बाद जोधपुर सबसे बड़ा शहर है. ऐसे में जोधपुर को शामिल ना करके भाजपा ने मेरा अपमान किया है, क्योंकि इनकी सोच थी की यहां से मुख्यमंत्री आता है.
वोट डालने के बाद सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बयान मिशन-25 होगा हमारा पूरा: राजे
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी जी को दोबारा पीएम बनाने के लिए जनता कार्यकर्ताओं के रूप में जुटी हुई है. मैं जहां भी गई हू..मैं वहां देख रही हूं की भाजपा को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.