भरतपुर.प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन (free vaccination) कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति (President) के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार (central government) ने देश के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. ऐसे में राज्य सरकारों पर बोझ आ गया है, जबकि केंद्र सरकार को कोरोना संक्रमण (corona infection) की तीसरी लहर को देखते हुए पूरे देशवासियों के लिए फ्री वैक्सीनेशन कराना चाहिए.
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में भारत देश अन्य देशों की तुलना में पिछड़ रहा है. केंद्र सरकार की वैक्सीन के अलग-अलग कीमतों के नीति ने राज्य सरकारों पर अतिरिक्त भार बढ़ा दिया है. उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने कहा कि केंद्र सरकार ने फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि कोरोना संक्रमण की आगामी तीसरी लहरों को देखते हुए केंद्र सरकार को सभी देशवासियों को फ्री यूनिवर्सल टीकाकरण कराना चाहिए.