राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जोधपुर: मकान में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक किलो चांदी के जेवर बरामद - चांदी के जेवर बरामद

जोधपुर के लूणी में मकान में हुई चोरी के मामले पुलिस ने एक नकबजन को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से एक किलो चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में दो अन्य बदमाश की तलाश कर रही है.

Jodhpur, Accused arrested, theft case
मकान में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 9:03 PM IST

जोधपुर. शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही लूणी के ग्राम पंचायत सजाड़ा में गत दिनों दिनदहाड़े मकान में हुई चोरी के सिलसिले में पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उससे एक किलो चांदी के जेवर बरामद किए हैं. पुलिस इस मामले में दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

वहीं बदमाश वक्त घटना टैक्सी लेकर आए थे. लूणी थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि 9 मार्च को सजाड़ा में एक मकान में दिनदहाड़े चोरी हुई थी. इस पर पुलिस की टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश आरंभ करवाई गई. वहीं शनिवार को पुलिस ने इस संबंध में रातानाड़ा सांसी बस्ती निवासी सरवण उर्फ पेनिया पुत्र चिमनलाल सांसी को गिरफ्तार करने में कामायाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें-दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे

साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक किलो चांदी के जेवर बरामद किए हैं. इस वारदात में लिप्त उसके दो अन्य साथियों में बुधाराम उर्फ बुधिया और श्याम सांसी की पहचान की गई है. यह लोग टैक्सी लेकर घटनास्थल पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर चले गए थे. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details