राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर में कोरोना के 108 नए केस, 1900 के करीब पहुंचा आंकड़ा

डूंगरपुर जिले में शुक्रवार को 108 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसमें सर्वाधिक मरीज सागवाड़ा व आसपुर ब्लॉक से हैं. वहीं डूंगरपुर शहर से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आए हैं. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1900 के करीब पहुंच गया है.

Dungarpur news, corona in dungarpur
डूंगरपुर में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Sep 18, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:13 PM IST

डूंगरपुर. जिले में आज फिर 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें सागवाड़ा थानाधिकारी भी शामिल हैं. जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 1900 के करीब पंहुच गया है.

डूंगरपुर में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

डूंगरपुर जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव आ रहे मरीजों से प्रशासन व चिकित्सा विभाग भी चिंता में है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आज शुक्रवार शाम को दूसरी रिपोर्ट सामने आई. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉक्टर महेंद्र डामोर ने बताया कि रिपोर्ट में 108 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसमें सर्वाधिक केस सागवाड़ा ब्लॉक से हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक सागवाड़ा थानाधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा सागवाड़ा नगर के अलग-अलग कॉलोनियों से 18, पाडवा से 3, खड़गदा, घोडापला से 2-2, ठाकरड़ा, जेठाणा से एक-एक पॉजिटिव केस आए हैं.

इसके अलावा सीमलवाड़ा ब्लॉक के पीठ गांव से 15 और सीमलवाड़ा कस्बे से एक पॉजिटिव केस आया है. वहीं बिछीवाड़ा ब्लॉक के गैंजी गांव से भी एक पॉजिटिव केस आया है. कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं गंभीर व बुजुर्ग मरीजों को कोविड अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं चिकित्सा विभाग व प्रशासन की टीमें उनकी कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाल रही है. डूंगरपुर जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,892 तक पहुंच गया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details